खेल Featured

Suryakumar Yadav: मुंबई हारी पर सूर्या ने जीता सबका दिल, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

ipl-2023-suryakumar-yadav नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। गुजरात ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम सात साल बाद IPL प्लेऑफ में हारी और बिना फाइनल खेले पहली बार प्लेऑफ खेले बिना बाहर हो गई। इस मैच में आकर्षण का केंद्र शुभमन गिल की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 60 गेंदों में 129 रन बनाए और मुंबई की हार में अहम भूमिका निभाई। लेकिन मुंबई हार गई लेकिन एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। मैच में एक ऐसा मोड़ भी आया जब मुंबई की जीत और हार दोनों ही सूर्या के विकेट पर निर्भर थी। ये भी पढ़ें..IPL 2023 के प्रसारण में छा गया Jio Cinema, GT और MI के क्वालीफायर-2 मुकाबले ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सूर्या ने अपनी परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 38 गेंदों में 61 रन की पारी खेली और इस सीजन में 600 रन का आंकड़ा भी पार किया। अपनी इस पारी से सूर्य ने गुजरात के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. लेकिन इसके बाद जब मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने सूर्या को क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से मुंबई की उम्मीदें टूट गईं। इसके बाद मुंबई मैच तो नहीं जीत सकी लेकिन सूर्य भाऊ के नाम से मशहूर हो रहे इस बल्लेबाज ने सभी को खूब प्रभावित किया। सूर्या ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। इसी सीजन में उन्होंने एक ऐसा कारनामा भी किया जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था। ipl-2023-gt-vs-mi

सूर्या के नाम हुआ खास रिकॉर्ड

हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसके मुताबिक सूर्यकुमार यादव एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 600 प्लस रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अगर ओवरऑल वर्ल्ड की बात करें तो वह क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं लेकिन पांचवें नंबर पर इस सीजन में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल हैं। टॉप-5 की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं।

सूर्या ने तेंदुलकर के क्लब में किया प्रवेश

इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस सीजन में 16 मैचों में 43.21 की औसत और 183.13 की स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए हैं। वह मुंबई के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 15 मैचों में 618 रन बनाए थे। सूर्या मुंबई के लिए एक सीजन में 600 प्लस रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस सीज़न में, सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक मैच में 49 गेंदों में शतक भी बनाया, जो आईपीएल इतिहास में उनका पहला शतक भी था। इस सीजन की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने अपने अंदाज में इसे अंत तक पहुंचाया।

सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 600 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल - 183.13 (2011) सूर्यकुमार यादव - 181.13 (2023) ऋषभ पंत - 173.6 (2018) एबी डिविलियर्स - 168.79 (2016) यशस्वी जायसवाल - 163.61 (2023) क्रिस गेल - 160.74 (2012) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)