नई दिल्लीः टीवी की दुनिया में आज कल रियलिटी शो की बाढ़ सी आ गई है, लगभग हर चैनल पर आपको एक रियलिटी शो देखने को मिल जाएगा। फिर चाहे वो डांस शो हो या फिर सिगिंग। भारत में रियलिटी टीवी शोज का बहुत ज्यादा क्रेज है। दर्शक न सिर्फ इन शोज को देखना पसंद करते हैं बल्कि बतौर कंटेस्टेंट इनमें हिस्सा भी लेना चाहते हैं। कौन बनेगा करोड़पति,बिग बॉस, इंडियन आइडल और फियर फैक्टर सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में गिने जाते हैं।
ये भी पढ़ें.. ममता के पास केवल नौ ग्राम ज्वेलरी, 69 हजार नगदी, आमदनी का मात्र एक जरिया
भारतीय टेलीविजन के दर्जनों शोज में से ऐसे कई रियलिटी शो रहे हैं। जिन्होंने आम लोगों को खास बनाने का काम किया है। इनमें से किसी भी शो का हिस्सा बनकर आप करोड़ों जीत सकते हैं लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो के बारे में जानते हैं? जी हां, हम आपको एक ऐसे ही हैरतअंगेज रियलिटी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जीत लिया तो आपकी कई पुश्तें बैठकर खाएंगी।
14 करोड़ 68 लाख रुपये है शो की प्राइज मनी
बता दें कि भारत का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति एक क्विज शो है। इसमें आपको सभी सवालों के सही जवाब देने होते हैं। यदि ऐसा करने में सफल होते हैं तो आप अधिकतम 7 करोड़ रुपये की धनराशि जीत सकते हैं। लेकिन जिस शो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें जीतने वाले कंटेस्टेंट को Rs. 14,68,91,300.00 रुपये की प्राइज मनी मिलती है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अधिकतर प्रतिभागी इस शो में टिक ही नहीं पाते और शो को बीच में छोड़कर भाग जाते हैं।
जानें क्या है इस शो का नाम
आपको बता दें कि हम जिस हैरतअंगेज रियलिटी शो की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सर्वाइवर’ (Survivor) है। ‘सर्वाइवर’ नाम के इस रियलिटी शो में प्रतिभागी को बेहद मुश्किल हालातों में जंगल-बीहड़ों में छोड़ दिया जाता है। यही नहीं बीच-बीच में उन्हें टास्क भी दिए जाते हैं लेकिन इन कंटेस्टेंट्स के सामने बस एक ही बड़ी चुनौती होती है,जिंदा बचे रहने की। जंगली जानवरों और जहरीले सांप-बिच्छुओं से भरे इन जंगलों और रेगिस्तानों में प्रतियोगी को खुद ही अपने खाने-पाने और रहने-सोने का इंतजाम करना पड़ता है। ऐसे में तमाम कंटेस्टेंट तबीयत बिगड़ने और मरने के डर से ये शो छोड़ देते हैं।
अब तब आ चुके हैं 40 सीजन
बता दें कि रियलिटी टीवी शो सर्वाइवर के अब तक 40 सीजन आ चुके है। जबकि भारत के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अभी 13वां सीजन चल रहा है और बिग बॉस का 15वां। रियलिटी शो सर्वाइवर के पिछले सीजन में विजेता को 14 करोड़ 68 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई थी। इस शो में एलिमिनेशन कम होते हैं लेकिन बहुत से कंटेस्टेंट बीमारी, उल्टियां, पानी की कमी, बुखार और भूख-प्यास के डर से शो छोड़ देते हैं।
गौरतलब है कि भारत में भी अब इस तरह के हैरतअंगेज रियलिटी शोज का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है और यही वजह है कि भारत में ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ जैसे शोज की टीआरपी बहुत तेजी से बढ़ी है। लेकिन जंगल फॉरमेट पर अभी तक कोई शो नहीं आया है।भारत में इस तरह के शोज की शुरुआत होने में अभी वक्त है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)