रेल प्रबंधक के औचक निरीक्षण में अनाधिकृत वेंडर चढ़े हत्थे, वसूला गया…

0
6

surprise-inspection-of-agra-divisional-railway-manager-at

मथुराः मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक के औचक निरीक्षण में चलाये गये अभियान के तहत छह अनाधिकृत वेंडर पकड़े गये हैं। जिनसे रेलवे को हजारों रुपए का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान रेल प्रबंधक ने चार ट्रेनों का निरीक्षण किया।

मंगलवारा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप एवं स्टेशन निदेशक/मथुरा एस.के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बुधवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडिंग व रेल क्रॉसिंग को रोकने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान निरीक्षण के दौरान ट्रेन संख्या 18477, 11078, 20807 एवं 12716 के आने पर 06 अनधिकृत वेंडर पकड़े गये, जिनसे 4870/- रुपये वसूल कर रेलवे राजस्व में जमा कराये गये।

ज्ञात हो कि आगरा मंडल में स्थित खानपान इकाईयों में उचित मूल्य पर खानपान सामग्री की उपलब्धता, गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं बिक्री सुनिश्चित करने की दिशा में नियमित कार्रवाई की जा रही है। भारतीय रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल यात्रियों को उचित गुणवत्ता वाली खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे केवल अधिकृत लाइसेंसधारियों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और निर्धारित मूल्य से अधिक का भुगतान न करें।

यह भी पढ़ेंः-मां डायना जैसे हादसे से बचे प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला

इस चेकिंग अभियान में स्टेशन निदेशक मथुरा एस।के। श्रीवास्तव, पिंकू गौतम मंडल वाणिज्य निरीक्षक, अमित भटनागर मंडल वाणिज्य निरीक्षक, अशोक कैथवास सीटीआई, रघुवर दयाल सीटीआई, राम गोपाल सिंह सीटीआई, एसके लवानिया सीटीआई और कृष्णावतार पार्सल पोर्टर मौजूद रहे।