Home राजनीति सुरजेवाला ने पूछा- सिक्कों की खनक छोड़ किसानों के बारे में कब...

सुरजेवाला ने पूछा- सिक्कों की खनक छोड़ किसानों के बारे में कब सोचेगी सरकार

नई दिल्लीः केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 57 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हाड़ कंपाती ठंड, बारिश समेत अन्य समस्याओं को झेलते हुए भी किसानों का समूह अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। इस दौरान लगातार किसानों के मृत्यु की खबर आती रही है। इस क्रम में जब बीते दिनों तीन और मौते हुईं, जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि आखिर सिक्कों की खनक छोड़ किसानों के बारे में कब सोचेगी सरकार?

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर किसानों की मांग पर अड़ियल रुख अख्तियार करने वाली सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 3 और किसान कुर्बान हो गए। आखिर कितनी जिंदगियां और लेगी मोदी सरकार? उन्होंने सरकार से पूछा कि पूंजीपतियों के फायदों और सिक्कों की खनक छोड़कर सरकार कब किसानों की ज़िंदगी के बारे में सोचेगी? कब तीन काले क़ानून ख़त्म होंगे? उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। इसे सिर्फ अपने चंद पूंजीपति दोस्त ही नजर आते हैं।

यह भी पढ़ेंः-ट्विटर ने जीरो फॉलोअर्स के साथ बाइडेन के ‘पोटस’ अकाउंट को किया रीस्टार्ट

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसान नेताओं और सरकार के बीच दस दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। ऐसे में अब किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकालने की पूर्व की अपनी योजना पर डटे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी गणतंत्र दिवस परेड में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखते हुए किसानों से सम्पर्क बनाये हुए हैं।

Exit mobile version