Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिसुरजेवाला ने फिर बोला केंद्र पर हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

सुरजेवाला ने फिर बोला केंद्र पर हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्लीः कांग्रेस ने देश में महंगाई तथा कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि एक ओर देश का मध्यम वर्ग कोरोना कुशासन और महंगाई की मार झेल रहा है, वहीं केंद्र सरकार चुनाव में, सीबीआई के जरिए विपक्षियों को डराने तथा राफेल सौदे में अपनी गलतियों को छुपाने में लगी है।

रणदीप सुरजेवाला ने उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े (अप्रैल 2020-21) मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है। उस पर कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर शुरू की गई वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी काफी धीमी है। ऐसे में आम जन की परवाह के बजाय सरकार चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में व्यस्त है।

यह भी पढ़ेंः-हुगली जिले की कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा, फलुई में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत

सुरजेवाला ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई-ईडी एवं अन्य जांच एजेंसियों के जरिए लोगों को डराने तथा राफेल डीम में बिचौलिए को दिए कमीशन की बात सामने आने पर उससे खुद को बचाने में व्यस्त है। ऐसे में सरकार ने आम जनता खासकर मध्यम वर्ग को कोरोना कुशासन और महंगाई की भेंट चढ़ा दिया है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर देश को पीछे धकेलने का भी आरोप लगाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें