मुंबईः टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। इससे पहले 15 अगस्त, 2020 को रैना ने अपने पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रैना एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। रैना आगामी घरेलू सत्र में उत्तर प्रदेश के लिए नहीं खेलेंगे।
ये भी पढ़ें..Cyrus Mistry: मुंबई में पारसी रीति-रिवाज के साथ हुआ साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार
रैना ने ट्वीटर पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर व मेरे सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं।”
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय मैचों में 5,615 और 78 टी 20 में 1605 रन बनाए। टेस्ट में पदार्पण पर शतक बनाने वाले रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके ये शतक भारत के बाहर बनाए गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 39 अर्धशतक और एक शतक के साथ 5,528 रन बनाए हैं।
IPL में रैना के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
सुरेश रैना के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन (714) प्लेऑफ और फाइनल मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के (40) सबसे ज्यादा चौके (51) सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर (87 रन) भी बनाया है। वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के फाइनल, क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)