Supriya Shrinate told about bjp : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) महराजगंज पहुंचीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस को मिल रहे अपार जनसमर्थन से डरे हुए पीएम अब 400 से आगे का दावा नहीं कर रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि भारी बहुमत से ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
Supriya Shrinate: भाजपा का जाना तय
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए महाराजगंज पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि 4 जून को बीजेपी नहीं बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। संविधान बदलने वालों को करारा जवाब मिलेगा। लोगों को यह एहसास हो गया है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदल देगी। इस कारण जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: कन्नौज के मतदाता किसे लगाएंगे जीत का इत्र ?
Supriya Shrinate: केजरीवाल को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”पिछले 10 साल से किसानों, दलितों और शोषितों के नाम पर बीजेपी की राजनीति इस बार खत्म होने वाली है। “‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने के बाद यह समाज के दबे-कुचले लोगों के हित में काम करेगा।”
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बाहर आने से ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत होगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 1 जून को सरेंडर करना होगा। AAP ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत को ‘लोकतंत्र की जीत’ बताया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)