Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसुप्रीम कोर्ट ने टाली पेगासस जासूसी मामले की जांच वाली सभी याचिकाओं...

सुप्रीम कोर्ट ने टाली पेगासस जासूसी मामले की जांच वाली सभी याचिकाओं पर सुनवाई, कही ये बात

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी की जांच की मांग करने वाली सभी याचिकाओं पर सुनवाई टाल दी है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर ऐतराज जताया। चीफ जस्टिस ने कहा कि जिसको जो कुछ भी कहना है कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपनी बातें कहे। कोर्ट की कार्रवाई के समानांतर कहीं और बहस नहीं की जानी चाहिए।

चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता सोशल मीडिया पर बहस करना चाहते हैं तो ये उन पर है, वो कोर्ट में आये हैं तो उन्हें कोर्ट में बहस करना चाहिए। उन्हें कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि वे सभी को अपना पक्ष रखने की अनुमति देंगे, किसी को सीमा पार नहीं करनी चाहिए।

कोर्ट ने पिछली 5 अगस्त को सभी याचिकाकर्ताओं से अपनी याचिका की कॉपी केंद्र सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी नहीं किया था। कोर्ट ने कहा था कि बिना केंद्र सरकार का पक्ष सुने नोटिस जारी नहीं करेंगे।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ने याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल से पूछा था कि 2019 में इस तरह की बात सामने आई थी कि जासूसी की जा रही है। आज 2 साल बाद याचिका क्यों दायर की गई है। तब सिब्बल ने कहा था कि तब यह नहीं पता था कि इस जासूसी का दायरा कितना बड़ा है। फिलहाल के खुलासे के बाद रोज-रोज नई बातें सामने आ रही हैं। सिब्बल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के एक रजिस्ट्रार की भी जासूसी हो रही थी।

यह भी पढ़ेंः-अंडमान और निकोबार के लैंडफॉल द्वीप तट पर पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस की जांच की मांग करते हुए अब तक पांच याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिका दायर करने वालों में वकील मनोहर लाल शर्मा, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास, वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार, परंजॉय ठाकुरता समेत पांच पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड की याचिका शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें