New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने किसान प्रदर्शन (Farmer Demonstration) को लेकर 10 जनवरी तक सुनवाई टाल दी है। सोमवार को सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से और वक्त दिए जाने की मांग की।
वरिष्ठ वकील सिब्बल ने दी जानकारी
सुनवाई के दौरान कोर्ट में वरिष्ठ वकील सिब्बल ने बताया कि, हमने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाया है कि वो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित उच्चाधिकार कमेटी से मुलाकात कर लें। उम्मीद है कि, किसान मान जाएंगे। इसके लिए थोड़ा और वक्त दीजिए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उम्मीद जताई कि, गतिरोध के हल की दिशा में कुछ सकारात्मक होगा। इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब तबीयत पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार से नाराजगी जताई थी।
ये भी पढ़ें: Train Accident: बड़ा ट्रेन हादसा टला, टूटी स्प्रिंग के सहारे दौड़ती रही कालका एक्सप्रेस
10 जनवरी को होगी सुनवाई
बता दें, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने पंजाब सरकार से कहा था कि, कोर्ट के आदेश के बावजूद डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती न करना अवमानना का मामला है और कोर्ट का अगला कदम क्या होगा, यह राज्य सरकार को पता होना चाहिए। फिलहाल 10 मामले को लेकर आगामी 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।