Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमथप्पड़कांड के आरोपी Naresh Meena की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों का...

थप्पड़कांड के आरोपी Naresh Meena की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों का बावल, पुलिस पर पथराव

जयपुरः Naresh Meena की गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में बवाल शुरू हो गया है। मीना के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने के प्रयास में सड़क जाम कर दी। देवली-उनियारा के समरावता गांव की सड़क पर टायर भी जलाए गए हैं। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। उपद्रवियों ने पुलिस पर हल्का पथराव भी किया है। नरेश मीना के समर्थकों ने अलीगढ़ शहर के पास टोंक से सवाई माधोपुर जाने वाले नेशनल हाईवे-116 को भी जाम कर दिया है।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने की लोगों से बात

यहां कार्यक्रम को कवर करने गए पत्रकारों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर उनके कैमरे तोड़ दिए। नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद आरएएस एसोसिएशन ने सचिवालय पर धरना खत्म कर दिया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना गुरुवार शाम करीब पांच बजे समरावता गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत की। अपना दर्द बयां करने से पहले लोगों ने कहा कि बाबा नरेश को रिहा किया जाए, उनकी कोई गलती नहीं है। एसडीएम ने तीन कर्मचारियों से जबरन वोट डलवा दिए। इस पर किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि नरेश मीना को कोर्ट रिहा करेगी, मैं नहीं। इस पर महिला ने कहा कि बाबा आप चाहो तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान लोगों ने बताया कि पुलिस ने घरों में घुसकर लोगों से मारपीट की और वाहनों को जला दिया। पूरा गांव अभी भी दहशत में है। मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने समरावता गांव में लोगों से बात की।

दो घंटे जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

उन्होंने उस महिला से भी बात की जिसने जबरन वोट डालने का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि उसे और उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति को जबरन वोट डालने के लिए मजबूर किया गया। नरेश मीना के समर्थकों ने समरावता गांव के पास कचरावता मोड़ पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटाया। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद समर्थक अलीगढ़ शहर की ओर बढ़ गए और वहां सड़क जाम कर दी। टोंक के अलीगढ़ शहर से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी नरेश मीना की रिहाई की मांग करते रहे। इससे पहले नरेश मीना अचानक सुबह 9.22 बजे समरावता गांव पहुंचे और मीडिया से कहा कि मैं सरेंडर करूंगा। उससे पहले लोगों से बात करूंगा।

यह भी पढ़ेंः-Tonk Thappad Kand: SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों ने फिर की आगजनी

नरेश मीना ने बीती रात हुई घटना के लिए एसपी और कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया। नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक मामलों की फेहरिस्त भी सामने आ गई है। नरेश के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा, हाईवे जाम समेत 23 मामले दर्ज हैं। इनमें से सात में उसकी गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने बुधवार रातभर समरावता गांव और आसपास के इलाकों में दबिश दी। अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें