Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेशर्मनाक ! अंधविश्वास में दंपति ने दो बेटियों को उतारा मौत के...

शर्मनाक ! अंधविश्वास में दंपति ने दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर किया ये दावा

अमरावतीः चित्तौर जिले मदनापल्ली में देर रात दंपति ने अंधविश्वास के चलते अपनी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। दंपति दोनों बेटियों के कुछ देर बाद जिन्दा होने का दावा कर रहा है। पुलिस मौके पर दंपति से पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि मदनपल्ली शहर के टीचर्स कॉलोनी शिवनगर में वल्लुरुपल्ले पुरुषोत्तम नायडू और उनकी पत्नी पद्मजा अपनी दो बेटियों अलेख्या (27) और साईंदिव्या (22) के साथ रहते थे। पुरुषोत्तम नायडू एक डिग्री कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल थे, जो रासायनिक शास्त्र में डॉक्टरेट हैं। पद्मजा भी आईआईटी के लिए तैयारी करने वाले कोचिंग मास्टरमाइंड स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत है। बड़ी बेटी अलेख्या भोपाल से एमबीए कर चुकी है और छोटी बेटी दिव्या भी डिग्री लेने के बाद चेन्नई के रहमान स्कूल ऑफ म्यूजिक में संगीत शिक्षा ले रही है।

चित्तौर जिले के पुलिस के अनुसार, रविवार को एकादशी को लेकर घर में विशेष पूजा-अर्चना की गई थी। इसी दौरान माता-पिता ने व्यायाम के लिए उपयोग में आने वाले डंबल से दोनों की बेटियों की बेहरमी से हत्या कर दी। इस दौरान मकान में से चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने वहां जाकर देखा तो अलेख्या और साईदिव्या के खून से सने शव पड़े थे। मृतकों के शव पर कुमकुम आदि भी लगा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुरुषोत्तम नायडू और पद्मजा से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूछताछ में दंपति ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां फिर से जीवित हो जायेंगी। दंपति ने दावा किया कि ऐसे चमत्कार उनके निवास में पहले भी कई बार हो चुके है। पुलिस के अनुसार पुरुषोत्तम और पद्मजा ने बताया कि, “कलयुग समाप्त हो चुका है और सत्य की दुनिया लौटकर आएगी। एक दिन का समय दीजिए, हमारी बेटियां जरूर उठकर आएगी।

पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने दंपति को उनके घर में नजरबंद कर रखा। दंपति घर की छत पर बैठकर अपनी बेटियों के जिन्दा होने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस उनके घर पर ही दोनों से पूछताछ कर रही है। चित्तौर जिले से पुलिस जांच की विशेष टीम मल्लप्पल्ली पहुंच गई है।

पुलिस के अनुसार, दंपति के आवास में तमाम देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हैं। इस परिवार ने मेहर बाबा के भक्त होने का दावा किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके घर में बाहर से भी कई लोग आया करते थे और दोनों की हत्या में किसी तीसरे व्यक्ति के भी शामिल होने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः-राहुल बोले- उद्योगपतियों के हाथों में सौंप खेती को बर्बाद करना चाहते हैं प्रधानमंत्री

पुलिस का कहना है कि वे मेडिकल जांच कराने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। क्लूज टीम ने घटना के सबूत जुटाने के लिए मदनपल्ले के पहुंची। पुलिस ने परिवार की सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखीं हैं, जो परिवार के अंधविश्वास होने की ओर संकेत करती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें