मुंबईः इस साल अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो 2 जून से 4 जून तक यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस साल इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत कर रही हैं और अबू धाबी में इस अवार्ड शो के लिए सितारों का मेला सज रहा है। इस अवार्ड शो में सलमान खान, नोरा फतेही, मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा सहित कई बॉलीवुड अभिनेता भाग लेंगे।
#SalmanKhan enters in his dabangg style to host the epic night of Nexa IIFA Awards 2022!#IIFA2022 #YasIsland #InAbuDhabi #WHotel @yasisland @visitabudhabi @W_AbuDhabi @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/XTRuCkNTcz
— IIFA (@IIFA) June 1, 2022
आइफा ने भी इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंचे कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आइफा में सुपरस्टार सलमान खान, कॉमेडियन मनीष पॉल और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ मिलकर आइफा 2022 की मेजबानी करेंगे। वहीं शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई कलाकार दिलचस्प प्रदर्शन करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें..तेजी से फैल रहा मंकीपाॅक्स वायरस, 30 देशों में मिले 500…
उल्लेखनीय है कि आइफा पुरस्कार समारोह संस्कृति और पर्यटन विभाग-अबू धाबी (डीसीटी) के सहयोग से एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। जो यस द्वीप का भाग है। वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी का 22वां संस्करण है और कहा जा रहा है कि इस साल होने वाला आइफा अवार्ड शो पहले से भी ज्यादा भव्य और शानदार होने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…