Tuesday, October 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशचुनावी जलसे बने सकते हैं कोरोना के सुपर स्प्रेडर, डॉक्टरों ने जताई...

चुनावी जलसे बने सकते हैं कोरोना के सुपर स्प्रेडर, डॉक्टरों ने जताई चिंता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 20 फ़ीसदी के पार हो गया है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। ऐसे में एक ओर कोरोना से संक्रमित डॉक्टरों की संख्या बढ़ रही है, दूसरी ओर राज्य के चार नगर निगमों में चुनाव होना है। विपक्ष दल नगर निगम चुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं। कोरोना फैलने की गति से डॉक्टर भी चिंतित हैं।

राजधानी कोलकाता के राजकीय अस्पतालों के सैकड़ों डॉक्टर, अन्य नर्सिंग स्टाफ, आईपीएस सहित पुलिस कर्मी भी महामारी की चपेट में आ चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल 30 हजार सैंपल जांच में छह हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में आगामी 22 जनवरी को विधाननगर, चंदन नगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी जलसे कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं।

वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम के महासचिव सजल विश्वास ने कहा कि अगर वास्तव में लोगों की जान की फिक्र करनी है तो चुनाव को टालना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियों और जनसभाओं में शामिल होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। महामारी की नई लहर के बीच चुनावी भीड़ घातक साबित होगी।

नेशनल मेडिकोज के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रभात ने कहा कि ओमिक्रोन का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए चुनाव टालने की जरूरत है। राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने शारीरिक रूप से प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगाने और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की जान की अहमियत पहले होनी चाहिए, चुनाव तो होते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-CBI ने कहा- चुनाव हिंसा के दौरान 21 महिलाओं से रेप की पुष्टी नहीं, 39 पर जांच जारी

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही राज्य चुनाव आयोग ने सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में रैलियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। नगर निगम चुनाव टालने संबंधी भाजपा की मांग पर तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा था कि पहले उत्तर प्रदेश के चुनाव को क्यों नहीं टाल दिया जाता। माकपा और अन्य दोनों ने भी चुनाव को टालने की मांग की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें