Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसनराइज हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में लगी भीषण आग, पांच मरीजों की...

सनराइज हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में लगी भीषण आग, पांच मरीजों की मौत

मुंबईः मुंबई के भांडुप में ड्रीम्स मॉल के भीतर बने सनराइज हॉस्पिटल में शुक्रवार को आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 73 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमारत की पहली मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं, जो देखते ही देखते दूसरे तल पर भी फैल गई। इस तीन मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कोविड-19 अस्पताल है।

मुंबई फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें आग से निपटने के लिए मौके पर पहुंची और साथ ही यहां एडमिट कोविड-19 के मरीजों को आसपास के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। जहां बीएमसी ने घटना में किसी के भी हताहत न होने की बात कही है, वहीं अस्पताल प्रशासन ने अपने दिए एक बयान में कहा है कि परिसर में कोविड-19 के पांच मरीजों के शव मिले हैं। दमकल की दस गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंःइतिहास के पन्नों में 26 मार्चः आज ही शुरू हुआ था…

इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकाणी सहित पुलिस, फायर ब्रिगेड के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। मरीजों को मुलुंड में स्थित जम्बो कोविड फील्ड हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें