Home फीचर्ड Sunny Deol का बंगला होगा नीलाम? कर्ज अदा न करने पर बैंक...

Sunny Deol का बंगला होगा नीलाम? कर्ज अदा न करने पर बैंक ने भेजा नोटिस

sunny-deol

मुंबईः एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस बीच सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर से सनी देओल के फैंस के बीच निराशा फैल गयी है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को 56 करोड़ की बकाया राशि को लेकर नोटिस दिया है। इस लोन में गारंटर के तौर पर धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।

सनी देओल ने नहीं चुकाए 56 करोड़

सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से बड़ी रकम का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए। लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित ’सनी विला’ नाम का अपना विला गिरवी रखा था। इसके बदले बैंक को उन्हें 56 करोड़ रुपये देने थे, जो उन्होंने नहीं चुकाए। एक अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) का यह घर जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसके गारंटर सनी के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) हैं।

ये भी पढ़ें..Sunny Deol की ‘गदर 2’ देखने पहुंचीं Hema Malini, बेटे की…

नीलाम होगा सनी देओल का बंगला

रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल (Sunny Deol) पर बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन ब्याज समेत करीब 55.99 करोड़ रुपये बकाया है। अब जब सनी देओल ने लोन नहीं चुकाया है तो बैंक ने ई-नीलामी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नीलामी 25 सितंबर को की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version