Home फीचर्ड Sunny Deol की ‘गदर 2’ देखने पहुंचीं Hema Malini, बेटे की जमकर...

Sunny Deol की ‘गदर 2’ देखने पहुंचीं Hema Malini, बेटे की जमकर की तारीफ

hema-malini-gadar2

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का पूरा परिवार फिल्म ’गदर-2’ के लिए एक साथ आया है। सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहनें ईशा देओल और अहाना के बाद अब सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी भी फिल्म देखने मुंबई पहुंचीं। फिल्म ’गदर-2’ देखने के बाद हेमा मालिनी ने सनी देओल की तारीफ की है। उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्टाइलिश अवतार में दिखीं हेमा मालिनी

ब्लैक पैंट और पिंक टॉप पहनकर बेहद स्टाइलिश अवतार में हेमा मालिनी ’गदर 2’ देखने मुंबई के एक थिएटर में पहुंचीं। इसके साथ ही उन्होंने गले में प्रिटेंड दुपट्टा लपेटा हुआ था और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था। फिल्म देखने के बाद हेमा मालिनी ने ’गदर-2’ की इतनी तारीफ की कि उनका बयान वायरल हो रहा है। फिल्म देखने के बाद हेमा मालिनी ने कहा, ’’मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। फिल्म बिलकुल वैसी ही थी जैसी मुझे उम्मीद थी। ये फिल्म बेहद दिलचस्प है। फिल्म को देखने के बाद मुझे लगा कि यह 70 और 80 के दशक की फिल्मों जैसी ही है। अनिल शर्मा ने बहुत अच्छा निर्देशन किया है।’’

ये भी पढ़ें..बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol की ’Gadar2’ का जलवा बरकरार, कमाई…

सनी देओल के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ’’सनी की एक्टिंग बहुत अच्छी है। उत्कर्ष ने भी बहुत अच्छा काम किया है। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा और मजबूत संदेश देती है। तारा और सकीना की केमिस्ट्री देखकर हेमा मालिनी ने कहा, ’’22 साल बाद ये दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों ने अच्छा काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version