Shahrukh Khan, Sunny Deol: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार शाहरुख खान और सनी देओल के बीच की अनबन काफी पुरानी है और कई बार इसका जिक्र भी हो चुका है। दोनों कलाकारों ने इसके बारे में कई बार बात भी की है। हालांकि अब सालों पुरानी अनबन को भुलाकर सनी देओल (Sunny Deol) और शाहरूख खान एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। जी हां बता दें कि शाहरुख खान सनी देओल की फिल्म गदर-2 के जश्न में शामिल हुए और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया।
Sunny Deol और Shahrukh ने एक दूसरे को लगाया गले
गौरतलब है कि दोनों सुपरस्टार कलाकारों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी लेकिन पिछले साल एक इवेंट के दौरान सनी देओल ने शाहरुख के साथ अपनी पुरानी अनबन को भूलकर एक दूसरे को गले लगाया। अभिनेता सनी देओल ने पार्टी में हुई इस मुलाकात के बारे में खुलकर बात भी की है।
Sunny Deol ने बातचीत में बताया
सनी देओल ने बातचीत में बताया कि, हर कोई जीवन में आगे बढ़ गया है। उनके पास जो कुछ है उससे वे मनोवैज्ञानिक रूप से खुश और सुरक्षित हैं। जब वे छोटे थे तो ऐसा नहीं था, अब सभी खुश और संतुष्ट हैं। हममें से हर कोई जानता है कि क्या गलत है या सही। समय के साथ सब कुछ बेहतर हो जाता है, जो हुआ उसे वहीं छोड़ देना ही बेहतर है। मुझे बहुत खुशी हुई कि, हर कोई मेरी पार्टी में आया।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: वीकेंड वार में Munawar Faruqui और आयशा खान पर बरसेंगे सलमान खान
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल ने कहा कि, ‘मैं शाहरुख का बहुत आभारी हूं। मुझे उससे बात करना याद है। वो जवान प्रमोशन के सिलसिले में दुबई में थे, मैंने सोचा था कि, वो नहीं आएगा लेकिन वो वो आया। उस पार्टी के बाद मुझे उनसे मिलने या बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन जब भी हम मिलेंगे यह बहुत अच्छा होगा।’
बता दें कि सनी देओल और शाहरूख खान के बीच नाराजगी साल 1993 में फिल्म डर के दौरान शुरू हुई थी। दोनों यश चोपड़ा की इस फिल्म में साथ काम कर रहे थे, जिसमे दोनों लीड रोल में थे। फिल्म में सनी देओल ने मुख्य किरदार निभाया था, जिस तरह से शाहरूख खान ने नकारात्मक किरदार निभाया था वो उससे खुश नहीं थे। यही कारण है कि दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और बातचीत बंद हो गई। हालांकि अब दोनों कलाकार पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)