Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBorder 2: सनी देओल की बटालियन में नए फौजी वरुण धवन की...

Border 2: सनी देओल की बटालियन में नए फौजी वरुण धवन की एंट्री पक्की

Border 2 , मुंबईः 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल 2026 में रिलीज किया जाएगा और इसकी स्टारकास्ट का खुलासा किया जा रहा है। सनी देओल ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही ‘स्त्री 2’ में स्पेशल अपीयरेंस से तारीफ बटोरने वाले बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के नाम को कंफर्म कर दिया है।

वरुण धवन ने शेयर किया वीडियो

सनी देओल ने वरुण धवन का ‘Border 2’ की बटालियन में शामिल होने पर स्वागत किया है। दरअसल वरुण धवन ने 1990 के दशक की शानदार फिल्म ‘बॉर्डर’ की फ्रेंचाइजी ‘बॉर्डर 2’ की एक छोटी सी झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पिछले साल बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘गदर 2’ देने वाले अभिनेता सनी देओल ने फिल्म का हिस्सा होने पर वरुण का स्वागत किया।

इस वीडियो में वरुण की शानदार आवाज सुनी जा सकती है। वरुण वीडियो में कहते हैं, “दुश्मन की हर गोली पर मैं वार करता हूं, ‘जय हिंद’ बोल के तक, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़ कर आ रहा हूं, हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं।” वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘ऐ गुजरने वाली हवा’ की धुन सुनी जा सकती है। वरुण का डायलॉग ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी के किरदार से काफी मिलता-जुलता लग रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Box Office Collection: हर जगह छाई ‘स्त्री-2’, आठवें दिन भी की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

कारगिल युद्ध पर आधारित है बॉर्डर 2

बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वेदांत रैना और आदित्य रॉय कपूर भी हैं और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। दरअसल फिल्म ‘बॉर्डर’ लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी, जबकि ‘बॉर्डर 2’ संभवतः 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है। ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है और यह 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इस फिल्म के एक वीडियो के साथ वरुण धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था, मैंने चंदन सिनेमा में बॉर्डर फिल्म देखी। इस फिल्म ने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे आज भी वह राष्ट्रीय गौरव की भावना याद है जो हम सभी ने हॉल में महसूस की थी।” वरुण ने कहा, “मैं एक बहादुर सैनिक की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें