Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Gadar 2’ में तारा सिंह और सकीना के रोल के लिए सनी...

‘Gadar 2’ में तारा सिंह और सकीना के रोल के लिए सनी देओल-अमीषा पटेल को मिली मोटी रकम

मुंबईः एक्टर सनी देओल की ‘गदर’ एक बार फिर दर्शकों के सामने आएगी। देश के बंटवारे पर आधारित फिल्म ‘गदर’ की कहानी और तारा सिंह के गानों व सकीना के प्यार ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसलिए फिल्म निर्माताओं ने मुख्य स्टार कास्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। अमीषा पटेल और सनी देओल सकीना और तारा सिंह के रूप में अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे। दोनों ने इस भूमिका के लिए निर्माताओं से मोटी फीस ली है। मेकर्स सनी देओल और अमीषा पटेल के बिना ‘गदर 2’ की कल्पना ही नहीं कर सकते थे। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं।

‘गदर 2’ की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने एक बार फिर तारा सिंह का रोल निभाने के लिए 5 करोड़ रुपए लिए हैं। 46 साल की अमीषा पटेल ‘गदर 2’ में एक बार फिर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सकीना के रोल के लिए एक्ट्रेस को 2 करोड़ की धनराशि ली है। वहीं, उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर सकीना और तारा सिंह के बेटे ‘जीते’ की भूमिका निभाएंगे। ‘गदर’ का वो प्यारा-सा लड़का अब जवान हो गया है। उन्होंने जीता के रोल के लिए एक करोड़ रुपए लिए थे।

ये भी पढ़ें..अक्षरा ने शुरू की ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ की शूटिंग,…

‘गदर 2’ में सिमरत कौर का भी अहम रोल है, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये दिए थे। लव सिन्हा की बात करें तो उन्होंने ‘गदर 2’ में भी एंट्री की है। मेकर्स ने उन्हें फीस के तौर पर 60 लाख रुपये दिए हैं। ‘गदर 2’ का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जो इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें