Sunil Chhetri retirement: महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, 19 साल के सुनहरे सफर का हुआ अंत

11
sunil-chhetri-retires-last-match-india-vs-kuwait

Sunil Chhetri retirement, कोलकाताः भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री गुरुवार रात कुवैत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर आखिरी मैच खेला। इसी के साथ ही दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के 19 साल के सुनहरे करियर का अंत हो गया।  हालांकि 39 साल के छेत्री ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि वह कुवैत के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। कुवैत के खिलाफ शाम 7 बजे शुरू हुए इस मैच में दुनिया ने अंतिम बार अपने पसंदीदा फुटबॉलर को देखा।

सबसे ज्यादा गोल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी 

भारतीय कप्तान (Sunil Chhetri ) ने जिस तरह से विदाई ली, वह केवल वही कर सकते थे, जो पूरी तरह से क्लासी था। अपने आखिरी मैच के बाद सुनील छेत्री भावुक नजर आए। उन्होंने नम आंखों से स्टेडियम में बैठे प्रशंसकों का अभिवादन किया। बता दें कि छेत्री ने 150 मैचों में 94 गोल किए हैं और वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वर्ष 2000 में मोहन बागान से जुड़ने के बाद छेत्री का करियर इसी मैदान पर परवान चढ़ा था।

Sunil Chhetri retirement: विदाई मैच में रो पड़े सुनील छेत्री

भारत और कुवैत के बीच गोल रहित ड्रॉ की निराशा के बावजूद, छेत्री को वह विदाई मिली जिसके वे हकदार थे, साल्ट लेक की भीड़ ने तालियां बजाकर उस शख्स को विदाई दी जिसने भारतीय फुटबॉल को बदल दिया। स्टेडियम में प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच उन्हें अपने साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला, जिसके बाद नंबर 11 खिलाड़ी पिच छोड़ने से पहले रो पड़े।

ये भी पढ़ेंः- IND VS IRE, T20 World Cup 2024: आयरलैंड को हल्के में नहीं लेगा भारत, रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग !

सुनील छेत्री ने किया भावुक पोस्ट

कुवैत के खिलाफ मैच 39 वर्षीय खिलाड़ी के शानदार राष्ट्रीय करियर का 151वां और अंतिम मैच था और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने भावुक पत्र में लिखा “मैं इस पत्र और इस अवसर के माध्यम से आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ – मेरी कहानी बताने में आपने जो भूमिका निभाई है, उसके लिए धन्यवाद। आपने अपनी गद्य और तस्वीरों के माध्यम से मुझे जो प्यार और प्रशंसा दिखाई है, उसके लिए धन्यवाद। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, उन मौकों के लिए धन्यवाद जब आपने ईमानदारी से मेरे खेलने के तरीके या खुद को पेश करने के तरीके का आकलन किया है”

उन्होंने आगे लिखा “आपके पास घर में सबसे अच्छी सीटें थीं और हमेशा रहेंगी। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि इन 19 वर्षों में मैंने उस अनुभव को थोड़ा और खास बना दिया है। शायद मैं एक या दो गेम के लिए आपके डगआउट में शामिल हो जाऊं। आभार के साथ विदा लेते हुए, सुनील छेत्री।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)