Home उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में कोरोना के चलते ग्रीष्मावकाश घोषित

इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में कोरोना के चलते ग्रीष्मावकाश घोषित

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। हर वर्ष के एक से 30 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश को अब 10 मई से 4 जून तक कर दिया गया है। यह ग्रीष्मावकाश इलाहाबाद हाईकोर्ट, इसकी लखनऊ बेंच व प्रदेश के सभी अधीनस्थ अदालतों में लागू किया गया है।

कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच व अधीनस्थ अदालतों में केसों की सुनवाई फिजिकल नहीं हो पा रही है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव से मांग की थी कि कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश को प्रीपोन कर दिया जाय।

यह भी पढ़ेंःविवाह समारोह में शामिल हुए 30 से 40 लोग, प्रशासन ने…

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों का संशोधित कैलेंडर अब इस आधार पर तैयार किया जाएगा।

Exit mobile version