भोपालः मध्य प्रदेश में अब सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले तीन दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को रतलाम और धार मध्य प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। रतलाम में 44.2 और धार में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन दोनों शहरों में लू चली। साथ ही दोनों देश के सबसे गर्म शहरों में क्रमश: चौथे एवं आठवें नंबर पर रहे। इसके अलावा प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
भोपाल और इंदौर में इस सीजन में अधिकतम तापमान पहली बार 41 डिग्री को पार कर गया। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे।
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं होने के कारण वातावरण पूरी तरह शुष्क हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोचा का भी प्रदेश के मौसम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मई माह में सूर्य की सीधी किरणें मध्य क्षेत्र में पड़ती हैं। इस वजह से गर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें..IPL 2023: उम्र को मात दे रहे धोनी-इशांत और पीयूष जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अभी किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना भी नहीं है। इस वजह से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं। दो-तीन दिन में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले लू की चपेट में आ सकते हैं।
सूर्य के उग्र रूप का असर प्रदेश के जनजीवन पर भी पड़ा है। राजस्थान की गर्म हवाओं ने ग्वालियर-चंबल अंचल और बुंदेलखंड में असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर में सड़कें सुनसान नजर आई। ग्वालियर में बढ़ती गर्मी के कारण शहर में रोजाना बिजली की खपत 51 लाख यूनिट पर पहुंच गई। तेज धूप का असर खजुराहो पहुंचने वाले पर्यटकों पर भी दिखाई देने लगा। दोपहर में सन्नाटा पसरा रहने के बाद पर्यटक शाम को ही होटल से निकल रहे हैं।
40 डिग्री से अधिक तापमान वाले जिले- खजुराहो- 42.4, उज्जैन- 42.2, दमोह-42.0, गुना- 42.0, नर्मदापुरम- 41.6, सागर- 41.4, इंदौर- 41.4, भोपाल- 41.4, बैतूल- 41.2, खंडवा- 41.1, खरगोन- 41.0,नौगांव- 40.8, रायसेन- 40.6, मलाजखंड- 40.5, नरसिंहपुर- 41.0, शिवपुरी- 41.0, सीधी- 40.4, ग्वालियर- 40.3, छिंदवाड़ा- 40.2 और रीवा- 40.2,रतलाम- 44.2, धार- 44.0 डिग्री सेल्सियस।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)