Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसुल्तानपुरः थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, बेवजह थाने में युवक...

सुल्तानपुरः थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, बेवजह थाने में युवक को बैठाए रखने पर हुई कार्रवाई

suspend
suspend

सुल्तानपुरः तीन दिनों तक बेवजह युवक को थाने में बैठाए जाने के प्रकरण में पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, एसआई आनंद गौतम व एक सिपाही को निलम्बित किया है। सीओ लंभुआ डॉ राधेश्याम शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना अंतर्गत किरता का पूरा धरमगंज निवासी रज्जूलाल पुत्र मेवालाल को पुलिस तीन दिनों से थाने में लाकर बैठाए हुए थी। एक हफ्ते पहले धर्मगंज बाजार में एक चाय की दुकान को कुछ अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया था। पुलिस इसी मामले मे रज्जूलाल को लाकर पूछताछ कर रही थी। राज तो तब खुला जब बेटे से थाने मिलने आई मां को बुधवार को लौटाया गया। जब वह थाने से पलटी तो हादसे का शिकार हो गई। महिला की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन को देखकर युवक को हिरासत से रिहा किया गया।

पीड़ित युवक का बयान
रज्जू लाल ने बताया कि मेरे पीछे षड्यंत्र रचा गया। न कोई मुकदमा न कोई शिकायत, मुझे गिरफ्तार किया गया। मुझे निमंत्रण से उठाकर थाने लाया गया। मैंने पूछा भी कोई शिकायत है। तुम्हारे गांव ने किया है। हम बोले शिकायत दिखाया जाय और उसको बुलाया जाये। बोले न कंप्लेन दिखाऊंगा न उसको दिखाऊंगा, तुम जेल जाओगे। उसके बाद पैसे की बात चली। दरोगा ने मुझसे और इंस्पेक्टर ने मां से पैसे मांगें। रात में बोले की जाओ सुबह आना छोड़ देंगे, सुबह जब ये आई चाय देने। अंदर बैठी थी तो इंस्पेक्टर ने कहा कि माता जी अंदर न बैठो, जाओ बाहर। बाहर आई तो उनके साथ घटना हो गई।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश रथयात्रा, जेपी…

ये है घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि बुधवार को रज्जू का पिता मेवालाल (61) पत्नी राजदेई (60) को थाने से बाइक पर बैठाकर वापस जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजदेई सड़क पर गिरी और ट्रक का पहिया चढ़ने से उनकी मौत हो गई थी। मृतका के पति मेवालाल को घायल अवस्था में लोगों ने सीएचसी मे भर्ती कराया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें