Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: ग्रामीणों की शिकायत पर एक्शन में आए एसडीएम, दिए ये आदेश

Sultanpur: ग्रामीणों की शिकायत पर एक्शन में आए एसडीएम, दिए ये आदेश

सुलतानपुरः तहसील बल्दीराय की ग्राम सभा पिरोसरैया में तत्कालीन लेखपाल त्रिलोकीनाथ मिश्र ने फर्जी आशियाना दर्ज कराया था। जिसमें एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने करोड़ों की आबादी की खाली पड़ी जमीन को फर्जी आवास बनाने के मामले में उप जिलाधिकारी बलदीराय महेन्द्र श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया।

डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार घनश्याम भारतीय को भौतिक सत्यापन के आदेश दिये। जिस विवादित जमीन पर मुकदमा चल रहा है, उस पर तत्कालीन लेखपाल ने घरौनी दर्ज करायी है। यहां तक ​​कि विवादित और चर्चित लेखपाल ने भी कई खाली पड़े जमीनदारों की जमीन घरौनी के रूप में दूसरों के नाम दर्ज करा रखी है।

यह भी पढ़ेंः-हिंसा के बीच शालबनी में दिखा सौहार्द, TMC ने दिलीप घोष को पिलाया ओआरएस

शिकायतों की ऑन-ग्राउंड जांच के लिए तहसीलदार घनश्याम भारतीय, राजस्व निरीक्षक शीतला वर्मा, लेखपाल संदीप तिवारी, लेखपाल वासुदेव तिवारी, लेखपाल शाहिद हुसैन सहित राजस्व कर्मियों सहित गाटा संख्या 345, गाटा संख्या 695 के दो भाग, शिकायतों पर दर्जनों आबादी तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने 50 से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुरजीत सिंह, मनोज सिंह, बबलू सिंह, जयेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, राकेश सिंह, पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, नीरज सिंह सहित सैकड़ों लोग ग्राम सभा के फरियादी थे।

रिपोर्ट- राजकमल, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें