Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली (shot) मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामला नगर कोतवाली के महिला थाना क्षेत्र करौंदिया मोहल्ले का है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी रजिया बेगम अपने बेटे फहीम मिर्जा के साथ करौंदिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं।
Sultanpur :महिला की गर्दन में लगी गोली
शनिवार की देर शाम तीन लोग उनके घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने महिला की गर्दन में गोली मार (shot) दी। घटना की जानकारी मिलते ही रजिया का बेटा घर पहुंचा और आनन-फानन में अपनी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रजिया नाम की महिला अपने बेटे के साथ रहती है।
ये भी पढ़ेंः- Saurabh Sharma case: छापे में मिली 8 करोड़ की संपत्ति, लेकिन बताई गई 55 लाख, उठे सवाल
महिला का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग उसके घर आए थे। उस दौरान वह घर में अकेली थी, तभी अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। सोमेन बर्मा ने बताया, “महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला को अभी ज्यादा परेशानी नहीं है और वह सांस ले पा रही है।
महिला का हालत गंभीर
हालांकि, उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।” पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।