Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: प्रेमिका की हत्या कर शादीशुदा प्रेमी ने खुद को भी गोली...

Sultanpur: प्रेमिका की हत्या कर शादीशुदा प्रेमी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

sultanpur-murdur

सुलतानपुरः एक प्रेम कहानी का डेढ़ साल के अंदर दर्दनाक अंत हुआ। प्रेमी ने प्रेमिका को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक शादीशुदा था। उसके दो बेटे हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंच कर जांच किया। हलियापुर थानाक्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव निवासी गुड्डू प्रजापति पुत्र हनुमान का गांव की ही रेनू (18) पुत्री राम भवन यादव से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों चोरी-चुपके मिलते थे। यह बात दोनों परिवारों को नागवार गुजरी। कई बार दोनों परिवारों के मध्य मन मुटाव भी हुआ। गुरुवार को गुड्डू ने रेनू को बुलाया और जैसे ही वह गांव से बाहर आई गुड्डू ने उसे तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका रेनू गुड्डू के सामने खून में लथपथ होकर तड़पने लगी तो गुड्डू ने खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली दाग दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव के बाहर रोड से 10 कदम की दूरी पर दोनों के शव बरामद किये गये। गोली की आवाज सुनकर जब लोग निकले तो दोनों की लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी की तरफ से प्रेमिका को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद में प्रेमी ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो चुकी है। गांव वालों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे।

ये भी पढ़ें..Asad Encounter: असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही रो पड़ा…

दो बच्चों का पिता था गुड्डू
गुड्डू की शादी करीब दस वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आठ साल और दूसरा पांच साल का है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें