प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Sukma: आवासीय स्कूल में छह साल की मासूम से दरिंदगी, अधीक्षक निलंबित

gangrape सुकमा: सोमवार को सुकमा जिले (Sukma) के शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय एर्राबोर कक्षा 1 की 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उक्त घटना शनिवार शाम की है। दो दिन बाद सोमवार शाम को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शुरुआती जांच में पुलिस कुछ संदिग्धों से थाने में पूछताछ कर रही है। इधर, पोटा केबिन (Pota Cabin) घटना की जानकारी उच्च कार्यालय को नहीं देने और लापरवाही बरतने पर अधीक्षक हिना खान और सहायक अधीक्षक सविता वर्मा को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मंगलवार को इस घटना की खबर मिलते ही तमाम आदिवासी समाज और राजनीतिक दल एर्राबोर पहुंच गये। ग्रामीणों से इस पूरे मामले की जानकारी ली। जहां यह बात सामने आई कि रेप के बाद अधीक्षिका ने लड़की की मां को बुलाया और रविवार को उसे घर भेज दिया। जहां घर जाने के बाद बच्ची को ब्लीडिंग हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाए जाने पर पूरा मामला सामने आया।

अधीक्षिका को थी घटना की जानकारी

उधर, राजनीतिक दलों और तमाम आदिवासियों ने घटना क्रम को निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है। सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि मामले को लेकर बाकी बच्चों से पूरी घटना की जानकारी ली गयी। पोटा केबिन (Pota Cabin) अधीक्षिका को पूरी घटना की जानकारी थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। जो इस पूरे कृत्य पर अधीक्षक की संलिप्तता को स्पष्ट करता है। ये भी पढ़ें..Chhattisgarhiya Olympics: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण

परिवारों में दहशत

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। एर्राबोर पोटा केबिन (Pota Cabin) की आवासीय छात्राओं के साथ पहले भी ऐसी कई घटनाओं की चर्चा ने मामले को और गरमा दिया है। एर्राबोर पोटा केबिन की आवासीय छात्राओं के साथ पहले भी ऐसी कई घटनाओं की चर्चा ने मामले को और गरमा दिया है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों को दबाने की बात सामने आ रही है। वहीं पोटा केबिन आवासीय परिसर में इस तरह की घटना से परिजनों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और दहशत है। परिजन बच्चों को पोटाकेबिन से निकालकर वापस घर ले जाने की बात कर रहे हैं।

सीएम ने लिया संज्ञान

पोटाकेबिन (Pota Cabin) में मासूम से दुष्कर्म की घटना का सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि 'पोटाकेबिन में छात्र के साथ दुष्कर्म निंदनीय है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और अपराधी की तलाश जारी है। पोटाकेबिन में तैनात अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सरकार पीडिता को न्याय दिलाएगी।' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)