Sukma Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। फिलहाल दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसकी पुष्टि अधिकारियों ने अभी तक नहीं की है।
Chhattisgarh encounter: भारी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ेंः- Panagarh incident: ड्राइवर के बयान से मचा हड़कंप, कहा- मैडम ने कही थी ये बात
Sukma Encounter: दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही बारिश
दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। इसके साथ ही जवान आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आज सुबह से ही नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।