Home पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,...

सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें कौन बनेगा नया चीफ?

Sukhbir-Singh-Badal

Sukhbir Singh Badal, चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal ) में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान के बीच शनिवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुखबीर बादल फिलहाल पैर में फ्रैक्चर के कारण घर पर हैं। अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित किए जाने के बाद उन्होंने अकाल तख्त सचिवालय को पत्र लिखकर धार्मिक दंड की अपील की है।

Sukhbir Singh Badal ने कार्यर्ताओं का जताया अभार

दरअसल अकाली दल में संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके चलते सुखबीर बादल ने शनिवार को पार्टी की कार्यकारिणी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही Sukhbir Singh Badal अपने नेतृत्व के दौरान समर्थन और सहयोग के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने यह इस्तीफा इसलिए दिया ताकि पार्टी प्रधान पद के लिए चुनाव का रास्ता साफ हो सके। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने उनके इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व में बदलाव और पार्टी को नई दिशा देने के लिए लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- TMC सांसद पर जानलेवा हमले में बिहार कनेक्शन का शक, जांच में जुटी पुलिस

2008 में अध्यक्ष बने थे सुखबीर सिंह बादल

 बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने साल 2008 में शिरोमणि अकाली दल की कमान संभाली थी। बादल ने 16 साल दो महीने तक शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के तौर पर काम किया। सुखबीर सिंह बादल से पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल पार्टी की कमान संभाल रहे थे।

कौन होगा अकाली दल का नया चीफ

सुखबीर सिंह बादल ने ऐसे समय पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है जब 20 नवंबर को पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उनके इस्तीफे के बाद अब देखना होगा कि शिरोमणि अकाली दल का नया प्रमुख किसे बनाया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version