Suhana Khan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान इन दिनों जहां अपनी फिल्म की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। वहीं उनकी बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है। उनकी ये फिल्म पिछले महीने ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही सुहाना खान अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है।
बता दें कि सुहाना खान फिल्म द आर्चीज के अपने कोस्टार और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के साथ ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो गई थी। हालांकि अब इस पर फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाले मिहिर आहूजा की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
मिहिर आहूजा ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान मिहिर आहूजा ने कहा कि, मैं सुहाना और अगस्त्य के रिश्ते को लेकर श्योर नहीं हूं। मिहिर आहूजा की इस बयान के बाद सुहाना और अगस्त्य के रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म द आर्चीज से दोनों के कई रोमांटिक सीन्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले Suhana Khan बन गयी ‘किसान’, अलीबाग में खरीदी करोड़ों की जमीन
सुहाना और अगस्त्य का अफेयर चर्चा में
गौरतलब है कि फिल्म द आर्चीज की शूटिंग के साथ ही दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई थीं, हालांकि इन कयासों और खबरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सुहाना और अगस्त्य ने अपने रिश्ते को लेकर अब तक बात नहीं की है।
अगर हम बात करें फिल्म द आर्चीज की तो इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। फिल्म में सुहाना और अगस्त्य के अलावा खुशी कपूर, मिहिर अहूजा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। ‘द आर्चीज’ के बाद सुहाना का अगला प्रोजेक्ट क्या है इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अगली फिल्म ‘इक्कीस’ है। जिस पर वो पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)