प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured आस्था जरा हटके

जागरूकता: इस शहर की सुहागिनों ने करवा चौथ पर पतियों को थमाया हेलमेट, लिया ये संकल्प

 

अलीगढ़: आज हिंदू धर्म की अधिकतर सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। यह व्रत काफी कठिन होता हैं क्योंकि यह निर्जला व्रत होता है, इसके बावजूद सुहागिनें पुरानी परंपरा को निभाते हुए व्रत रहती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को रहने से पति की उम्र बढ़ती है। करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें कठोर व्रत का पालन करती हैं। वहीं आजकल काफी महिलाए जागरूक हो रही हैं और उन्हें पता है पति की लंबी उम्र के लिए क्या करना जरूरी है। ऐसी ही जागरूकता की मिसाल बन रही हैं यूपी के अलीगढ़ की सुहागिनें..

आपको बता दें, अलीगढ़ में करवा चौथ के दिन यानी सोमवार को सुहाग की सलामती के लिए पत्नियों ने अपने पतियों के हाथों में हेलमेट थमाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी पतियों से लिया। इस जागरूकता भरी पहल के तहत पत्नियों ने कहा कि व्रत से अगर पतियों को लंबी उम्र मिलती है, वहीं हेलमेट हादसे पर उनकी जान को बचाएगा। अगर हम सभी ईमानदारी से यातायात नियमों का पालन करें तो देश में सड़क हादसों की संख्या में गिरावट आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन की पैरोल की मांग पर सुनवाई टली

उन्होंने कहा, इससे कई महिलाओं का सुहाग उजड़ने से बच जाएगा। सराय मानसिंह के शालिनी शर्मा-शिवदत्त शर्मा, सराय खिरनी के श्वेता भूतड़ा-गर्वित भूतड़ा, प्रेरणा माहेश्वरी-प्रवीन माहेश्वरी व कुलदीप विहार के नूतन शर्मा-अमित शर्मा ने संकल्प लिया कि जीवन में यातायात नियमों का पालन करेंगे। इससे पूरा परिवार खुशहाली से अपना जीवन बिता सकेगा।  अलीगढ़ की इन महिलाओं की इस अच्छी पहल से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।