लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए प्रदेश के 37 गन्ना बाहुल जिलों में अब तक 3,196 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 60,092 महिला उद्यमी पंजीकृत हैं।
गठित समूहों के अब तक 5084.40 लाख का अनुदान वितरण भी कर दिया गया है। इस संबंध में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब अधिकतर ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोग शहर आकर आजीविका के लिए कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-Bihar News: 8 सेंट्रल जेलों में होगी मनोचिकित्सक की नियुक्ति, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
ऐसी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण महिला उद्यमियों को गन्ना विकास विभाग के सिंगल बड चिप कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों के परिवार के सदस्यों को भी रोजगार मिल रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)