आठ महिला आरक्षियों की अचानक तबियत बिगड़ने से मचा हड़कंप

55

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात आठ महिला आरक्षियों की तबियत शनिवार को अचानक खराब हो गई। सभी को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों की हालत खराब होने की सूचना से श्रीराम जन्मभूमि प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि इन सभी महिला आरक्षियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। जिले में हुए कोविड-19 के टीकाकरण में इन सभी महिला आरक्षियों को भी टीका लगवाया गया था। शनिवार को सुबह सभी चेकिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी देने पहुंची थीं। इनकी तैनाती क्रमशः एक, दो और तीन चेकिंग पॉइंट पर की गई थी। ड्यूटी के दौरान ही इन महिला आरक्षियों की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में परिसर में तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने सभी कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें-गजेंद्र सिंह शेखावत ने की केंद्र की जमकर तारीफ, कहा-भारत ने…

प्रशासन ने बताया कि अनुष्का त्रिवेदी, मिंकर त्यागी, निरमा यादव, सोनिया रावत, मधुपाल, साधना यादव, काजल पांडेय, कल्पना शुक्ला की तबीयत खराब हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि एक दिन पूर्व लगे कोविड-19 वैक्सीन लगने के कारण तबीयत बिगड़ी है। डॉक्टर उजैर अहमद अंसारी ने बताया कि वैक्सीन लगने कारण इस प्रकार की दिक्कत होती है। इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।