Featured महाराष्ट्र क्राइम

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 5.38 करोड़ रुपये का सोना, तस्करी का तरीका देख उड़े अधिकारी होश

मुंबईः देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों ने 5.38 करोड़ रुपये के 12 किलोग्राम सोना बरामद करके एक सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के समय एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाले 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी का तारीका देख अधिकारियों को के भी होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें..Krishnam Raju death: ‘रिबेल स्टार’ कृष्णम राजू के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

कस्टम सूत्रों के अनुसार सूडानी नागरिक के बारे में पहले से सूचना मिली थी, इसी वजह एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी पहले से तैनात थे। शनिवार देर रात जैसे ही संदिग्ध सूडानी नागरिक दिखा उसकी तलाशी ली गई। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि सूडानी नागरिक ने खास तरह की बेल्ट पहनी हुई थी जो दिखने में बेहद महंगी लग रही थी। शक होने पर हमने उस व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली तो बेल्ट से सोना बरामद हुआ। विशेष रूप से डिजाइन की गई इस बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना बरामद किया।

इस कार्रवाई के समय कुछ यात्रियों ने उसे भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, इसलिए इन सभी 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सूडानी नागरिक ने रेड चैनल पर 12 किलो बरामद सोने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी। इसलिए, उसके पास मिले सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत बरामद किया गया है। इस संबंध में सोने की तस्करी का मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)