spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाSudan crisis: सूडान के ओमडुरमैन में सबसे बड़ा हवाई हमला, 22 लोगों...

Sudan crisis: सूडान के ओमडुरमैन में सबसे बड़ा हवाई हमला, 22 लोगों की गई जान, कई घायल

Sudan-crisis

Sudan-crisis: सूडान के प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच शनिवार को राजधानी खार्तूम से सटे ओमडुरमैन शहर में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला हुआ है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं सूडान में सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच लगातार जारी संघर्ष के बीच लोगों अपना घर छोड़ने को मजबूर है। तमाम सूडानी नागरिक पड़ोसी देश में शरण ले रहे है।

इस पहले खार्तूम 17 लोगों की हुई थी मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक यह हवाई हमला शहर ओमडुरमैन के एक रिहायशी इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरएसएफ ने ओमडुरमैन के रिहाय़शी इलाकों पर हुए हवाई हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया। यह हवाई हमला राजधानी के शहरी इलाकों और सूडान (Sudan-crisis) के अन्य इलाकों पर सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच चली आ रही घातक झड़पों में से एक है। गौरतलब है कि पिछले महीने खार्तूम में हवाई हमले में 5 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें..घर बनाने का सपना होगा पूरा, सरिये के दाम में आई भारी गिरावट, जानें अपने शहर की कीमतें

इस हमले का कौन है जिम्मेदार

वहीं, दो अन्य निवासियों का कहना है कि हमले के लिए कौन सा पक्ष जिम्मेदार है? यह निर्धारित कर पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सेना के विमानों ने क्षेत्र में आरएसएफ सैनिकों को बार-बार निशाना बनाया है और पैरामिलिट्री फोर्स ने सेना के खिलाफ विमान भेदी हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें