सेना इस ध्रुवास्त्र मिसाइल को ध्रुव हेलिकॉप्टर में लगाएगी। इस मिसाइल से लैस होने के बाद ध्रुव मिसाइल अटैक हेलिकॉप्टर बन जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर दुश्मन को नाको चने चबाने पर मजबूर किया जा सके।
Full #video from Helina/Dhruvastra user trials pic.twitter.com/oSA35frh2J
— Defence Decode® (@DefenceDecode) February 19, 2021
यह भी पढ़ेंः-वायुसेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर से लॉन्च की एंटी टैंक मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’, देखें इसकी ताकत