प्रदेश उत्तर प्रदेश

20 अगस्त को होगी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की समूह ग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। यूपीएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 20 अगस्त को होगी। पूर्व में 19 अगस्त को परीक्षा कराने की तिथि का ऐलान किया गया था। लेकिन इस दिन मोहर्रम पड़ने के चलते परीक्षा की तिथि को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। 20 अगस्त को परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्रों के बारे में सूचना शीघ्र ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती से पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित करा रहा है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माना जाएगा।

यह भी पढ़ेंःपंजाब में बिजली संकट को लेकर घमासान, AAP ने किया सीएम के फार्म हाउस का घेराव

आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए 25 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए हैं। अर्हता परीक्षा में शामिल होने के लिए 2807119 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन दो घंटों में किया जाएगा। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न ही होंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब देने पर अभ्यर्थी के एक चैथाई अंक काट लिए जाएंगे।