सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा आरोप, बोले-सीएम योगी कराना चाहते हैं मेरी हत्या

53

लखनऊः वकीलों द्वारा विरोध का सामना करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं।

राजभर ने कहा कि कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। वहां पर भाजपा और योगी के गुंडों को काले कोट में भेजा गया था। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जब नामांकन कक्ष में तीन लोग जा सकते हैं, तो वहां सैकड़ों लोग कैसे पहुंचे। सुभासपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से स्वयं और अपने पुत्र अरविंद राजभर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। ओमप्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी के शिवपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अरविंद राजभर का नामांकन कराने गये थे। वहीं पर उनके ऊपर हमला किया गया।

ये भी पढ़ें..Punjab Elections: धार्मिक डेरों की ‘सियासी खामोशी’ ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता

राजभर ने कहा कि योगी ने पिछड़ों का आरक्षण लूटा जिसका खुलासा हमने किया। इसलिए उन्हें हमसे दिक्कत है। उल्लेखनीय है नामांकन के लिए कोर्ट राजभर के पहुंचने पर वकीलों ने नारेबाजी की। वकीलों का कहना था कि राजभर सवर्ण समाज के लोगों को बराबर अपशब्द कह रहे हैं, गाली दे रहे हैं। इसिलए उनके खिलाफ सभी वकीलों ने विरोध जताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)