Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म 'Hero' के 40 साल पूरे होने पर भावुक हुए Jackie Shroff,...

फिल्म ‘Hero’ के 40 साल पूरे होने पर भावुक हुए Jackie Shroff, Subhash Ghai ने मनाया जश्न

Hero, Jackie Shroff: इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुभाष घई बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने एक नहीं कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट होती हैं, जिसमे राम लखन, कालीचरण, सौदागर, खलनायक, परदेस और हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि, सुभाष घई के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म हीरो को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के 40 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ और सुभाष घई ने जश्न मनाया है।

‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार

Jackie Shroff की​ फिल्म हीरो के 40 साल पूरे

अभिनेता ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ सीन्स के साथ एक वीडियो भी शेयर की है और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘डस्ट से स्टार तक #हीरो #40 साल।’

उन्होंने कहा कि, हीरो से अब तक का सफर अविश्वसनीय रहा है। मैं इन 40 वर्षों के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है।

Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!

Jackie Shroff ने बोले इसने स्टारडम तक पहुंचाया

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा कि, इसने मुझे स्टारडम तक पहुंचाया और दर्शकों के साथ एक खास रिश्ता बना लिया। अपने अभिनय करियर की शुरूआत के बारे में उन्होंने कहा कि, सुभाषजी के साथ काम करना एक सिनेमाई यात्रा शुरू करने जैसा था, जहां हर फ्रेम में जादू का एक टुकड़ा था। साथ ही जैकी श्रॉफ ने कहा कि वो इसके लिए आभारी है कि सुभाष घई ने एक भावना, एक ऐसा संबंध गढ़ा जो समय से परे है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा कि, मुक्ता आर्ट्स कहानी कहने का एक कैनवास है। ‘हीरो’ वो ब्रशस्ट्रोक था, जिसने हमारी सिनेमाई विरासत को चित्रित किया।

अगर हम बात करें फिल्म हीरो की तो इसमे जैकी श्रॉफ के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। ये उस वक्त की रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसे दर्शकों को प्यार मिला था। इस फिल्म को आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें