UP: ट्रक की चपेट में आने से सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

0
9

up-police

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गये। इलाज के लिए उसे सामुदायिक अस्पताल गोपीगंज लाया गया। जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके और अस्पताल पहुंचे।

गाजीपुर जिले के तुर्रा गांव निवासी रहमतुल्लाह (52) भदोही जिले के गोपीगंज थाने में तैनात थे। उन्हें हल्का नंबर एक की जिम्मेदारी दी गयी। सुबह वह ड्यूटी के लिए अपने हल्का क्षेत्र में गया था। वह ड्यूटी के बाद वापस थाने लौट रहे थे। अमवा से वापस राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उपनिरीक्षक की बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही गोपीगंज कोतवाली से पुलिसकर्मी और क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार राय मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें..जमीनी विवाद में एक नहीं 8 बार युवक को ट्रैक्टर से कुचला, बचाने की जगह VIDEO बनाते रहे लोग

मौके से उसे तुरंत गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक छा गया। सब इंस्पेक्टर की मौत से सहयोगी पुलिसकर्मी भी दुखी हो गये। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी परिजनों को गाजीपुर भेज दी गई है। ट्रक चालक शामिल नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)