Featured क्राइम

दर्दनाकः बकरी चोरों ने बेरहमी से की सब-इंस्पेक्टर की हत्या, रात में गश्त पर निकले थे

चेन्नईः प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार को बकरी चोरों के गिरोह ने एक सब-इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब सब-इंस्पेक्टर रात की गश्ती ड्यूटी पर था और लोगों को बाइक पर बकरियों को ले जाते हुए देख दिया। चूंकि क्षेत्र से बकरी चोरी की कई घटनाओं की सूचना मिली थी, इसलिए एसआई ने बाइक पर सवार लोगों को को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी। सब-इंस्पेक्टर की पहचान एस भूमिनाथन (55) के रूप में हुई है, वह त्रिची जिले के नवलपट्टू पुलिस स्टेशन में तैनात था।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख पीएम मोदी ने यूपी की राजनीति में दिया बड़ा संदेश

छुरी से किया हमला,मौके पर हुई मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक सवार चोर कीरनूर पहुंचे और इससे पहले कि पीड़ित दो चोरों और बकरियों के साथ एक बाइक पकड़ पाता, गिरोह के बाकी लोग मौके से फरार हो गए। जब भूमिनाथन उन्हें पकड़ने ही वाले थे कि चोरों में से एक ने अपने कपड़ों में छिपाई छुरी निकाल ली और पीड़ित पर हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि उप निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई क्योंकि उसे गंभीर चोटे लगी थी। कीरनूर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए त्रिची जनरल अस्पताल ले गई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि वारदात तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले के कीरनूर की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तिरुचि शहर के पुलिस आयुक्त और पुदुकोट्टई के पुलिस अधीक्षक अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ और पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। उधर सब-इंस्पेक्टर की मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)