Home पंजाब 15 जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे छात्र, जानें...

15 जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे छात्र, जानें बड़ी वजह…

स्वतंत्रता दिवस

चंडीगढ़ः पंजाब में संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़ों बीच प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 78 नए मामले सामने आए और एक कोरोना मरीज की मौत हुई। बठिंडा के सरकारी स्कूल का एक अध्यापक व पांच छात्र और बनूड़ के तीन छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

सक्रिय केस में आई गिरावट

बठिंडा में ही सबसे ज्यादा 13 नए मामले सामने आए। फरीदकोट, मानसा, मुक्तसर और रूपनगर में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला जबकि शेष जिलों में नए मामलों की संख्या दहाई के आंकड़े से कम रही। 55 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। सक्रिय मामलों की संख्या 533 हो गई है। लुधियाना में सबसे ज्यादा 102 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 88143 लोगों का टीकाकरण भी किया गया।

इस 15 जिलों के छात्र नहीं होंगे शामिल

उधर, तीन दिन से छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य के 15 जिलों जालंधर, अमृतसर, नवांशहर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, बरनाला, बठिंडा, संगरूर और पटियाला में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में छात्रों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। लुधियाना में यह फैसला करीब 15 दिन पहले ही ले लिया गया था कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चे भाग नहीं लेंगे। रूपनगर प्रशासन की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में फैसला किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों लुधियान के दो स्कूलो में करीब 20 स्टूडेंट्स कोरोना पाजिटिव निकले थे। इसके बाद से स्कूलों में कोविड टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं। सरकार ने जल्द से जल्द सभी स्कूलों के स्टाफ की वैक्सीनेशन पूरी करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाने को भी कहा गया है। हालांकि इसके बाद अभिभावकों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। उन्हें एक बार फिर स्कूल बंद होने का डर सताने लगा है।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version