अब हरियाणा के विद्यार्थियों को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नई तकनीक सीखने का मौका

0
25

पलवलः श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी शिन्या ताकओंका शामिल रहे।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने एमओयू के लिए डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देते हुए कहा कि इस समझौते से भविष्य में विश्वविद्यालय को बहुत लाभ होगा। विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय की नई तकनीक सीखने को मौका मिलेगा, जिससे विद्यार्थी अपने कौशल को एक नया रूप दे सकेंगे। उन्होंने कहा की युवाओ में कौशल विकास समय की जरूरत है और राज्य सरकार ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पलवल में हरियाणा का पहला ऐसा विश्वविद्यालय स्थापित किया है।

कार्यक्रम के दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य कौशल विकास और अपशिष्ट जल प्रबंधन (जोहकासौ प्रौद्योगिकी) में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एसवीएसयू और डाइकी एक्सिस के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग की रूपरेखा स्थापित करना है।

कुलपति ने कहा कौशल प्रदान करने में विश्वविद्यालय पूरी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के साथ-साथ मुख्य लक्ष्य छात्रों को संस्कारी और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे भारत को फिर से एक वैश्विक नेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। शिक्षा को उद्योगोन्मुखी बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी जोर दिया जा रहा था।

इसके पश्चात डाइकी एक्सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड निदेशक और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी शिन्या ताकओंका ने अपने 28 व्यक्तियों के जापानी डेलिगेशन के साथ पलवल स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का दौरा किया। यहां जापान से आए हुए डेलिगेशन का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। सभी ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक सीएनसी लैब, कंस्ट्रक्शन स्किल्स एकैडमी बिल्डिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)