प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बताए जाएंगे डेंगू से बचाव के उपाय, जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी

डेंगू

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने रविवार को प्रदेश में डेंगू एवं चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी मण्डलों के मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा समस्त जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों दिशा-निर्देश जारी किये। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रकोप तीव्रता से बढ़ रहा है, जिससे छात्र छात्राएं भी प्रभावित हो रहे हैं। डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से जागरूक किया जाये। छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट एवं फुल पैन्ट पहन कर विद्यालय आने को निर्देशित किया जाये।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों एवं उससे होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में बच्चों को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये। गांव में जन-जागरुकता रैलियां भी निकाली जाए। परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाये। विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाये।

ये भी पढ़ें-उद्योग-धंधों को लेकर भाजपा नेता ने कसा तंज, उद्धव ठाकरे पर...

उन्होंने कहा कि एन्टीलार्वा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाये। विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस साफ-सुधरा रखा जाये एवं झाड़ियों का कटान करा दिया जाये। एसएमडीसी की बैठक आयोजित करते हुए उन्हें डेंगू व चिकनगुनिया जैसे रांचारी रोगों एवं उनके दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाये। किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाये। संचारी रोगों तथा डेंगू व चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों को यथेष्ठ निर्देश दिया जाये, जिससे उक्त से बचाव हो सके और उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें