बेमतरा: बेमेतरा जिले (Bemetara) में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव (chhattisgarh election 2023) एवं सभी चुनावों में मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) उत्साहपूर्वक संचालित किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को जिला मुख्यालय पर वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं के हाथों में बैनर नारे तख्तियां और उनके मुंह से मतदाता के प्रति जागरूक छत्तीसगढ़ी भाषा में निकल रहे नारों से शहर का माहौल गूंज उठा। अधिकारी-कर्मचारी और बच्चे साथ चल रहे वाहन के स्पीकर से “बेमेतरा के एक पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान” सहित अन्य नारे लगा रहे थे। देखने-सुनने के लिए दुकानदार सहित ग्राहक व नागरिक दुकानों व घरों से बाहर निकल आये। रैली जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होकर मेन चौक, सदर बाजार होते हुए मुख्यालय में समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में अब तक औसत रहा मानसून, इस जिले में सबसे ज्यादा हुई बरसात
मतदाता जागरूकता वॉकथॉन रैली (voter awareness) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मांडवी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी रैली में शामिल हुए। इससे पहले वरिष्ठ मतदाता जिले के मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर दिलहरण तिवारी और भानुप्रताप सोनी का स्वीप नोडल अधिकारी मांडवी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दिलहरण तिवारी ने मतदाताओं से सभी चुनावों में मतदान करने की अपील की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)