एक पुल न बनने की वजह से दूसरे राज्य को पढ़ाई के लिए जाते हैं छात्र, वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं लोग

0
49
students-have-to-go-to-other

यमुनानगरः साढौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घाड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों ने गांव मद्दीपुर में पुल बनाने की मांग को लेकर वीरवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

कई वर्षों से कर रहे अपील

इस अवसर पर वीरवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर ने कहा कि हम कई वर्षों से सरकार से घाड़ क्षेत्र के गांव मद्दीपुर में पुल बनाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारे क्षेत्र में मौसमी नदियों व बड़े नालों पर पुल बनाने जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को अभी तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 12 गांवों के बीच बन रहे इस पुल से आसपास के 40 गांव प्रभावित होते हैं। यह पुल तीन राज्यों को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस पुल के न बनने से हरियाणा राज्य के बच्चे हिमाचल प्रदेश के गांव परोड़ी में स्कूल में पढ़ने जाते हैं।

सरकार पर लगाया आरोप

वहीं बरसात के मौसम में गर्भवती महिला या बीमार बुजुर्ग को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि साढौरा विधानसभा क्षेत्र में 900 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। जबकि धरातल पर न तो सड़कें हैं और न ही पुल। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के झूठे दावे करती है।

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास के खोखले दावे करने वाली यह सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)