राजस्थान क्राइम

शराब पार्टी के बाद दो दोस्तों में हुआ झगड़ा, लड़ते-लड़ते बिल्डिंग से गिरे, मौत

जयपुर: मानसरोवर थाना इलाके में गुरुवार देर रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो छात्र (students) शराब के नशे में झगड़ते-झगड़ते चार मंजिला मकान की छत से पड़ोस में स्थित क्लीनिक की छत पर गिर गये, जिससे दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मकान की छत पर दोनों छात्रों (students) की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं, इस हादसे की सूचना दोनों के परिवारवालों को दी गई। दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिला लैपटॉप

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मृदुल कच्छावा ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस के शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि थाना इलाके किरण पथ स्थित एक अपार्टमेंट के पीछे मकान की छत पर दो लड़कों की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक की पहचान संजय मीना (24) और मनोज मीना (23) निवासी जहाजपुर जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक संजय घटनास्थल के पीछे ही स्थित चार मंजिला मकान में किराए से रहता था और दूसरा साथी मनोज मीना पास ही किराए पर रहता था। दोनों लड़कों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि संजय और मनोज प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। जानकारी में सामने आया कि रात को संजय, मनोज और एक अन्य साथी ने कमरे में शराब पार्टी की और रात साढ़े 12 बजे तीसरा साथी पार्टी खत्म होने पर अपने घर चला गया। संजय और मनोज टहलने के लिए चौथी मंजिल स्थित मकान की छत पर जा पहुंचे, जहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों मृतकों के शर्ट कमरे में रखी मिली हैं, जबकि उनके मोबाइल छत पर रखे थे। झगड़े में शराब के नशे में दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट की। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और करीब 40 फीट नीचे पास के मकान की छत पर आ गिरे।

पुलिस प्रथम दृष्टया माना जा रहा है दोनों गंभीर हालत में छत पर आकर गिरे। दोनों ने मौत से संघर्ष करते हुए जान बचाने के लिए प्रयास भी किए और घसीटते हुए छत पर ही कुछ मीटर तक गए भी, लेकिन रात अधिक हो जाने के चलते उनकी मदद करने के लिए आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद दोनों ने दम तोड़ दिया और शुक्रवार सुबह जब एक पड़ोसी अपनी छत पर कुछ सामान रखने आया तो उसने दोनों युवकों की लाश छत पर पड़ी हुई देख पुलिस को सूचना दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) भरत लाल ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ मनोज थाना इलाके में अपने छोटे भाई सुरेश मीणा के साथ रहकर रीट की तैयारी कर रहा था। मृतक मनोज के पिता टीचर हैं और वह अपने दोनों बेटों को भी टीचर बनाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने अपने दोनों बेटों को पढ़ने के लिए जयपुर भेज दिया। मृतक मनोज अपने भाई सुरेश को संजय के कमरे पर जाने और शनिवार सुबह वापस लौट कर आने की बात कह कर गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)