Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj News : आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल की टॉर्च जलाकर...

Prayagraj News : आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल की टॉर्च जलाकर रातभर की नारेबाजी

Prayagraj Students Protest : यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार से शुरू होने के बाद से अभी तक भी जारी है। बता दें कि, सोमवार सुबह 10 बजे से प्रतियोगी छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन को शुरू किया था। जिसके बाद अब प्रतियोगी छात्र पीसीएस प्री 2024 (PCS Exam) और आरओ/एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, छात्रों के इन मांगों को लेकर प्रशासन और आयोग के अफसरों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है।

अफसरों के साथ विफल रही बातचीत 

बता दें, प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और आयोग के सचिव अशोक कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे छात्रों से बातचीत करने की कोशिश की थी। उनकी तरफ़ से कहा गया कि, परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता के लिए 41 जिलों में परीक्षा कराई जा रही है इसके साथ ही स्टूडेंट्स से कहा गया कि, नकल को रोकने के लिए ही अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा कराई जा रही है। हालांकि, प्रतियोगी छात्र अधिकारियों की इस बात से सहमत नहीं हुए।

रात में मोबाइल की टॉर्च जलाकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

बता दें, अधिकारियों और प्रतियोगी छात्रों के बीच हुई बातचीत पूरी तरह से विफल रही। बातचीत फेल होने के बाद अधिकारी वापस चले गए। इसके बाद भी आयोग के बाहर हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र अभी भी डटे हुए हैं। प्रतियोगी छात्र रात के वक्त भी मोबाइल के टॉर्च की रोशनी जलाकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे और वहीं सड़कों पर ही लेट गए।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने उठाए सवाल 

यूपी लोकसेवा आयोग पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने सवाल खड़े किए हैं, एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट करते हुए मायावती ने पूछा कि, क्या आयोग के पास बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि, PCS जैसी परीक्षा दो दिन में करनी पड़ रही है?

ये भी पढ़ें: Dehradun Road Accident : कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार छात्र और दो छात्राओं की मौत

Prayagraj Students Protest  : क्या है छात्रों की 2 मांगें   

छात्रों की मांग किया है कि, एक दिन एक शिफ्ट और नो नॉर्मलाइजेशन के तहत दोनों परीक्षाएं ली जाएं। वहीं अपनी इस मांग के चलते सभी आक्रोशित छात्र चौराहे के पास ही धरने पर बैठ गए। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए परिस्थिति को काबू करने की कोशिश में जुट गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें