छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अब खेल-खेल में सीखेंगे बच्चे, हर शनिवार को होगा 'बैगलेस डे'

students

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों (students) में विद्यालय आने की रुचि बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग नवाचार करने जा रहा है। इसके तहत हर शनिवार को बच्चों (students) को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा, इस दिन बच्चे बिना बैग के विद्यालय पहुंचेंगे, जहां वे खेलेंगे-कूदेंगे और मौजमस्ती के साथ मनोरंजक गतिविधियों के बीच अपना ज्ञानवर्धन करेंगे। राज्य की स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नया कदम बढ़ाया है। इसके तहत स्कूलों में शनिवार का दिन बैगलेस डे में होगा। प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बच्चे इस दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे।

शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद सांस्कृतिक आदि गतिविधियां करायी जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों (students) को स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी, वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने कभी नहीं की जनजातियों के विकास की चिंताः शिवराज

स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि बैगलेस डे के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग -अलग कालखण्ड में योग एवं व्यायाम, क्रीड़ा एवं पुस्तकालय, एक दूसरे से सीखना एवं समूह कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि होगी। कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों में व्यायाम, योग, क्रीड़ा प्रतियोगिता, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा, पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकालय एवं अन्य पठन सामग्रियों के गतिविधियों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है।

शासन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, प्रत्येक प्राचार्य एवं प्रधानपाठक को अपने स्कूल के लिए माह के प्रत्येक शनिवार की गतिविधियों की पूर्वयोजना बनानी होगी और इसे सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही शनिवार की विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा किए गए या बनाए गए कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…