Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीगाजियाबाद के MBA छात्र की कनाडा में हत्या, आज दिल्ली पहुंचेगा शव

गाजियाबाद के MBA छात्र की कनाडा में हत्या, आज दिल्ली पहुंचेगा शव

नई दिल्लीः गाजियाबाद के एमबीए छात्र कार्तिक वासुदेव की (kartik body) कनाडा के टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दस दिन बाद आज उनका शव भारत पहुंचेगा। परिजन एयरपोर्ट से सीधे कार्तिक के शव को श्मशान घाट लेकर जाएंगे ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर शव (kartik body) पहुंचेगा और सभी कानूनी प्रिक्रिया को पूरा करने के बाद इसे बाद में हिंडन घाट लेकर जाया जाएगा।

10 दिन बाद भारत पहुंचेगा शव

हालंकि शव को घर लेकर जाना है या नहीं इसपर विचार नहीं किया गया है क्योंकि शव को पहले ही 10 दिन हो चुके है। परिवार गाजियाबाद राजेंद्र नगर स्थित केशव कुंज अपार्टमेंट के निवासी हैं। वहीं छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के निर्देश पर कार्तिक के परिवार को मामले की कार्रवाई के लिए उच्च स्तर का अधिवक्ता भी मिला है। जल्द परिवार कनाडा जाकर वहां पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात करेगा।

7 अप्रैल को टोरंटो मेट्रो स्टेशन पर हुई थी हत्या

बता दें कि 7 अप्रैल को टोरंटो में एक सिरफिरे ने मेट्रो स्टेशन के बाहर कार्तिक की गोली मारकर हत्या (kartik body) कर दी थी। हालंकि अभी तक किन कारणों से गोली मारी गई यह पता नहीं चल सका है। दोस्तों की माने तो कार्तिक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला था, तभी किसी ने गोली चला दी। वहीं टोरंटो पुलिस ने कार्तिक के दोस्तों को खबर दी। हालांकि कार्तिक के पिता को आशंका है की लूटपाट के चलते उस पर गोली चलाई गई। कार्तिक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। कार्तिक के पिता गुरु ग्राम में नौकरी करते हैं और गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें